सेंट पीटर्स कॉलेज पहुंची मून स्कूल ओलंपिक की मशाल

मून स्कूल ओलंपिक की मशाल शुक्रवार को सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज पहुंचाई गई। स्कूल के खेल निदेशक कौशलेंद्र चौहान व खिलाड़ी छात्रों ने रिले धावकों का स्वागत किया।
स्कूल के मुख्य द्वार से मैदान तक उत्तर प्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी स्टेट चैंपियन दिव्यांशी गौतम मशाल लेकर पहुंचीं। कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने किया। मुख्य अतिथि मेट्रो के सुरक्षा अधिकारी विजय कपिल ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक ब्रज के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू कोरिया ने कहा कि अनुशासन और खेल भावना मून ओलंपिक की सबसे बड़ी ताकत है। इससे पहले स्कूल के छात्रों ने मशाल को हाथों में लिया। विद्यार्थियों से प्राचार्य फादर एंड्रयू कोरिया ने मशाल ग्रहण की। इसके बाद स्पोट्र्स कैप्टन वंश तिवारी ने मैदान में चक्कर लगाया। राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी मौलिक चतुर्वेदी ने मशाल लेकर मैदान के चक्कर लगाए। छात्रों ने जोशीले नारे भी लगाए। राहुल पालीवाल ने बताया कि 28 अगस्त से खेल प्रतियोगिताएं एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में शुरू होंगी।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा