News Sports Knowledge Sports News

Sports Quota Jobs : स्पोर्ट्स कोटे से कैसे मिलती है नौकरी

  • September 12, 2023
  • 1 min read
Sports Quota Jobs : स्पोर्ट्स कोटे से कैसे मिलती है नौकरी

कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य स्तर/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. ऐसे खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में Sports Quota का प्रावधान किया है. खेल कोटे के तहत भर्ती प्रक्रिया में खिलाड़ियों को कई प्रकार के छूट मिलते हैं

भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, पुलिस, सरकारी बैंकों/विश्वविद्यालयों, पीएसयू सहित अन्य सरकारी संस्थानों में समय समय पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भर्तियां होती हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को साउथ एशिया फेडरेशन गेम्स के नेशनल-इंटरनेशनल टूर्नामेंट, एशियन गेम्स, फेडरेशन कप, वर्ल्ड कप, जिला लेवल, स्टेट लेवल, ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स, यूएसआईसी चैंपियनशिप सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं और टूर्नामेंट्स में प्रतिनिधित्व कर कर चुका होना चाहिए. इन खिलाड़ियों की ग्रुप सी या ग्रुप डी पदों पर सीधी भर्ती होती है.

national sports awards: How many types of national sports awards

केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत आने वाले खेल

 sports quota govt jobs, Sports Quota Recruitment 2022, games under sports quota, sports quota games list in india, sports quota vacancy, sarkari naukri, खेल कोटे से सरकारी नौकरी, खेल कोटा सरकारी नौकरी 2022, स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी 2022, खेल कोटे के खेलों की लिस्ट, खेल कोटे से जॉब

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में Sports Quota के तहत 63 खेलों के खिलाड़ियों को नौकरियां दी जाती हैं. ये भर्तियां ग्रुप डी और ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर होती हैं. स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत आने वाले खेलों की लिस्ट-

  • अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रमाण पत्र. यह खेल संघ के सचिव की ओर से जारी किया जाता है. ऐसा सिर्फ एक प्रमाण पत्र चाहिए.
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल रहे हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन के सचिव या संबंधित खेल की राज्य एसोसिएशन के सचिव की तरफ से जारी सर्टिफिकेट.

इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शामिल रहे हैं तो डीन स्पोर्ट्स की ओर से जारी सर्टिफिकेट.
स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल रहे हैं तो शिक्षा मंत्रालय के सचिव की ओर से जारी प्रमाण पत्र चाहिए.

Photo By Nine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *