सोनिया शर्मा को मिला एचके पालीवाल सम्मान
अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर सोनिया शर्मा को मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एचके पालीवाल चैंपियंस ऑफ चैंपियन के अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही वॉलीबॉल में राजीव अग्रवाल, प्रशांत रावत, हरिओम भगीर, लॉन टेनिस में वंशिका पाठक, यश बघेल, आर्या वर्मा, बैडमिंटन में दिव्यांशी गौतम, निष्कर्ष चौहान, दक्ष गौतम, जिमनास्टिक में जतिन कुमार, आयुषी, श्रद्धा, फुटबॉल में उर्वशी सिकरवार, कुमारी सेवी, श्रुति जादौन, हैंडबॉल में आर्यन गौड़, स्नेहलता, डिंपल, बास्केटबॉल में राजकुमार, संजू यादव, आयुष कुमार, शतरंज में पार्थ भटनागर, सुरेश सिंह, शुभ सक्सेना, टग ऑफ वार में शिवानी, रुचि, अंजलि, मुक्केबाजी में बबीता कुमारी, योगेश लोधी, स्केटिंग में हिमांशु वरल, भूमिका सिंह, तुषार कश्यप, बुश में शिवप्रताप, अनुष्का, आदित्य, खो-खो में मयंक, इशिका, हिमांशी, निशानेबाजी में ऋषिका, दक्ष गौतम, मयंक पाठक, ताइक्वांडो में विकाक्षी चौहान, उदय शर्मा, अनुज तिवारी और कराटे में प्रज्ञा शर्मा, मनीषा राजपूत और ऋषभ सिंह को एचके पालीवाल प्राइड ऑफ आगरा अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ के लिए एचके पालीवाल खेल सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने लिया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा