Other Sports News

800 मीटर दौड़ में योगेंद्र को स्वर्ण ऊंची कूद में अंकिता ने बाजी मारी

  • October 30, 2022
  • 1 min read

मून स्कूल ओलंपिक के दूसरे दिन एथलेटिक्स , ताइक्वांडो,कबड्डी और ऊंची  लंबी कूद प्रतियोगिताएं
जोश… उत्साह… अनुशासन और खेल भावना भाग रोहित भाग…, दिव्या पीछे जाकर पंच मार… की आवाज। आखिर में चेहरे पर पदक की चमक। 16वें मून स्कूल ओलंपिक में शनिवार को एथलेटिक्स और ताइक्वांडो मेंएथलेटिक्स में
जोरदार मुकाबले हुए। 800 मीटर दौड़ में योगेंद्र को स्वर्ण पदक मिला और ऊंची कूद में अंकिता ने बाजी मारी। अमर उजाला प्रतिस्पर्धा का मीडिया पार्टनर है। अंडर-19 बालक वर्ग 1 में 800 मीटर दौड़ में सेंट एंड्रज स्कूल के योगेंद्र ने स्वर्ण और सेंट जॉर्जेस स्कूल के अविरल ने रजत पदक जीता। बालिका वर्ग में एसएस कॉन्वेंट स्कूल की वंशिका पाठक ने स्वर्ण, सेंट फ्रांसिस स्कूल की श्रेष्ठा परमार ने रजत और एयर फोर्स की चंचल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 400 मीटर अंडर-15 बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस स्कूल की श्रेष्ठा ने स्वर्ण, आर्मी स्कूल की साक्षी गुप्ता और टीसा की आस्था परमार ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 में केवी-1 की डौली सिंह ने स्वर्ण, सेंट पेट्रिक्स स्कूल की खुशी गुप्ता ने रजत और आर्मी स्कूल की प्रियंका ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

ऊंची कूद में अंडर-19 गणेशनागर विद्यालय की अंकिता यादव ने स्वर्ण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की रश्मि शर्मा ने रजत और अलखनंद एकेडमिक स्कूल की जाह्नवी अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। लंबी कूद, कबड्डी प्रतियोगिता भी हुई। भाला फेंक में एसजी पब्लिक स्कूल के सुमित कुमार ने स्वर्ण, चिराग चाहर ने रजत और सेंट एंड्रज के मुकुल ने कांस्य पदक जीता। आयोजन समिति के उप संयोजक राजीव दीक्षित ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *