फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा दौड़ में शिवानी एवं रोहित प्रथम
भारत माता की जय के नारे गूंजे
सासद खेल स्पर्धा के दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे गूजे इस दौरान किरावली क्षेत्र महिलाओं ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ शिरकत की। वॉकथन के दौरान बाजार में लोगों ने पुष्पवर्षा भी हुयी ।
पुरुष वर्ग में ये रहे दौड़ के विजेता
100 मीटर दौड़ :- रोहित प्रथम, सुनील द्वितीय व जितेंद्र तृतीय रहे
400 मीटर दौड़ :- अरबाज प्रथम, सुमित द्वितीय, राजकुमार तृतीय
1500 मीटर दौड़:- महेश प्रथम, तेजपाल द्वितीय, गीतम सिंह तृतीय।
महिला वर्ग में दौड़ के विजेता
100 मीटर दौड़ :- शिवानी प्रथम, पूर्वा द्वितीय, आकृति तृतीय
400 मीटर दौड़ :- शिवानी प्रथम, आकृति दुबे द्वितीय व रोशनी तृतीय
1500 मीटर दौड़ :- शिवानी प्रथम, रोशनी द्वितीय व सलोनी तृतीय।