Gymnastic Sports News

यूपी जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अनन्या और अविका बनी चैंपियन

  • January 31, 2023
  • 1 min read
यूपी जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अनन्या और अविका बनी चैंपियन
उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक प्रतियोगिता प्रयागराज में 27 से 29 जनवरी तक आयोजित हुई जिसमे आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रशयोगिता में अनन्या गुप्ता व अविका बदलास ओवरऑल चैंपियन रही ।
वॉल्टिंग टेबल प्रतियोगिता के अंडर-12 में अंजलि ने रजत पदक, संजना कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अनईवन बार्स में अनन्या चाहर ने रजत, बैलेंसिंग बीम में वंशिका ने रजत प्राप्त किया। अंजलि ओवरआल चैंपियन तृतीय रहीं। लक्ष्य राठी कांस्य पदक जीता, वहीं गुरप्रीत राठी कांस्य पदक के साथ ही ओवरआल चैंपियन में तृतीय रहे। अर्णव जैन ने वॉल्टिंग में कांस्य पदक जीता।

दस साल से कम वर्ग में – अनन्या गुप्ता ने फ्लोर एक्सरसाइज, बैलेंसिंग बीम, वॉल्टिंग टेबल में स्वर्ण पदक जीते। आशिका ने अनइवेन बार्स में स्वर्ण पदक, फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक, बैलेंसिंग बीम में रजत पदक जीते। वह ओवर ऑल चैंपियनशिप में द्वितीय रहीं।
अंडर – 6 वर्ग
मिष्टी ने वॉल्टिंग में रजत पदक तथा अनईवन बार्स में कांस्य पदक जीता। अविका जैन ने बीम में रजत पदक तथा  वॉल्टिंग में युद्धवीर ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-8 वर्ग 
अविका बदलास ने बैलेंसिंग बीम में स्वर्ण पदक  तथा फ्लोर एक्सरसाइज में रजत पदक जीता । माही चावला ने वॉल्टिंग  व बैलेंसिंग बीम में रजत पदक प्राप्त किया ।  अर्पित प्रजापति ने हॉरिजॉन्टल बार, स्टिल रिंग्स, पॉमेल हॉर्स में कांस्य पदक जीते ।
अंडर – 14 वर्ग
आदित्य सविता ने स्टिल रिंग्स में कांस्य पदक , विकास यादव ने पोमेल हॉर्स में कांस्य पदक जीता l  संदीप यादव ने फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्टिंग टेबल में कांस्य पदक जीते। तथा सुंदरम शर्मा ने  हॉरिजॉन्टल बार में कांस्य पदक जीता।
अंडर-17 वर्ग
रमजान ने पदक फ्लोर एक्स, पैरेलल बार में  कांस्य जीते। सारेफ हॉरिजॉन्टल बार और स्टिल रिंग्स में कांस्य पदक जीते।
अंडर-19 वर्ग
सौरभ बघेल ने फ्लोर एक्स और रिंग्स में कांस्य पदक, वाल्टिंग टेबल में स्वर्ण पदक, हॉरिजॉन्टल बार में रजत पदक जीते। ओवर ऑल चैंपियनशिप में वह तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *