गोयनका बैडमिंटन लीग सीजन- 3 में सीनियर वर्ग ने जीते खिताब
चाहर बैंडमिंटन एकेडमी बिचपुरी में गोयनका बैडमिंटन लीग सीजन- 3 का आयोजन किया गया जिसमे 3 वर्गों में 50 प्लस, 70 प्लस और 90 प्लस वर्ग की प्रतियोगिताए हुयी । प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर मुकाबला किया । जिसमे 70 प्लस श्रेणी में अमित उपाध्याय और पुनीत वशिष्ठ की जोड़ी ने जीत हासिल की। वहीं, 50 प्लस श्रेणी में अमन पांडे व विक्रम और 90 प्लस में शिवेंद्र व अजय विजय की जोड़ी ने जीत अपने नाम की ।
प्रतियोगिता में 31 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था । अलग-अलग आयु वर्गों में सीनियर खिलाड़ियों ने कोर्ट में अपने खेल से तहलका मचा दिया ।
फाइनल मैच में 70 प्लस श्रेणी में अमित उपाध्याय व पुनीत वशिष्ठ की जोड़ी ने पुष्पाराज नेगी व शिवेंद्र की जोड़ी को 15- 9, 15-13 से पराजित किया।
तथा 50 प्लस श्रेणी में अमन पांडेय व विक्रम की जोड़ी ने अमित उपाध्याय व पुनीत वशिष्ठ की जोड़ी को 14-15, 15-14 और 15-11 से हराया ।
इसके अलावा 90 प्लस श्रेणी में शिवेंद्र व अजय की जोड़ी ने शेखर व बनिहाल को 15-11, 15-13 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस दौरान , चाहर एकेडमी के निदेशक लोकेंद्र सिंह चाहर, देशराज चाहर, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ, अजय महाजन, रमन सेतिया, कमल कपूर, अनुपम तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।