7 फरवरी से होने वाली जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता की एडवाइजरी जारी

अंडर-17 बालकों की प्रदेशीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 7 फरवरी से एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता की एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमे बताया गया की टीमों की रुकने की व्यवस्था स्टेडियम में होगी तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें स्कूलों में ठहराया जा जाएगा।
प्रतिभागियों से तय मानकों के साथ पूरे पात्रता प्रमाणपत्र लाने के लिए भी कहा गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों के अलावा गोरखपुर कुश्ती छात्रावास व स्पोट्र्स कॉलेज, मेरठ कुश्ती छात्रावास व सैफई स्पोट्र्स कॉलेज की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी।
प्रदेशीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन में अलग-अलग दस भार वर्गों में मुकाबले होंगे। इनमें फ्री- स्टाइल कुश्ती में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किलो भार वर्ग शामिल हैं। वहीं ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलो भार वर्ग में मुकाबले होंगे।