सहारा गांव में शुरू हुई सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप
- सहारा गांव में शुरू हुई सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गूंजती रही कोचों और समर्थकों की आवाज
- महिला पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए उमड़े लोग, पहले दिन 10 ने स्वर्ण पदक जीते
सहारा गांव में शुक्रवार को सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप शुरू हुई। पहले दिन कई दिलचस्प मुकाबले हुए। मुकाबलों के दौरान कोच और समर्थक अपने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते रहे, साथ ही दांव भी बताते रहे। दबा के रख, पलट दे, पटक, पीछे खींच, आगे जा, छोड़ना नहीं जैसे वाक्यों का प्रयोग दिनभर हुआ ।
प्रदेश की नामी महिला पहलवानों की कुश्तियां देखने के लिए शुक्रवार को लोग सहारा गांव में उमड़ पड़े। प्रदेश के 40 जिलों की पहलवानों के साथ ही तीन छात्रावासों की पहलवानों ने भी दंगल में दमखम दिखाया। करीब 200 महिला पहलवानों में से शुक्रवार को विभिन्न आयु वर्गों में 10 पहलवानों ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया।
इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राजा अरिदमन सिंह, मास्टर हॉकी के अध्यक्ष राजीव सोई, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा, राजस्थान के आबकारी आयुक्त पवन गौतम, गुरुद्वारा गुरु का ताल के बाबा प्रीतम सिंह, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेशपुरी, पूर्व रणजी खिलाड़ी केके शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
पहले दिन की विजेता।
केटेगरी स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
40 किलो भार वर्ग तनिशा (नंदनी नगर) स्वाती ( कानपूर ) संध्या ( चंदौली ), कोमल( वाराणसी )
43 किलो भार वर्ग : गुंजा( गोरखपुर) ईशा ( बागपत ) वैष्णवी ( गोरखपुर ), नीलम ( मेरठ )
46 किलो भार वर्ग : अंजू (मऊ) प्रतिमा(गाजीपुर) वसुधा (कानपुर), नेहा( गोरखपुर )
49 किलो भार वर्ग : अंजली (गाजियाबाद) तनु ( शामली) अवंतिका (गोरखपुर), माला( वाराणसी)
53 किलो भार वर्ग : काजल ( गाजियाबाद) हर्षिता (मुजफ्फरनगर) सुहानी( बिजनौर), कृष्णा( बागपत)
57 किलो भार वर्ग : अन्नू (अयोध्या) स्वाति (गौतमबुद्ध नगर) रिया (मुजफ्फरनगर), शिल्पी (फिरोजाबाद)
61 किलो भार वर्ग : काजल (कानपुर) दीक्षा (चंदौली) अवंतिका (मुजफ्फरनगर), अनामिका (गोरखपुर)
65 किलो भार वर्ग : कशिश (वाराणसी) अंशिका ( गोरखपुर) रौनक नागर( गौतमबुद्ध नगर), अनीता ( कानपुर)
69 किलो भार वर्ग : आंचल ( गोरखपुर) परी (मुजफ्फरनगर) सुनीति ( बिजनौर), रिया ( सहारनपुर)
73 किलो भार वर्ग : अंजली (बागपत) दिव्यांका (कानपुर) नीतू( हाथरस), हरिता ( गौतमबुद्ध नगर)