राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबाल प्रतियोगिता में खेलेंगे ताजनगरी के खिलाड़ी राहुल

राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबाल प्रतियोगिता में यूपी की और से खेलेंगे शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राहुल चौधरी । राहुल एमडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 दिसंबर से दो जनवरी तक कोलकाता में होगा। विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष रीनेश मित्तल के मुताबिक, राहुल टीम के साथ दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हुए। राहुल के चयन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ( पीएनसी), अखिल बरौलिया प्रबंधक, डॉ जितेंद्र कुमार जैन महामंत्री ने बधाई दी है।