यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान
लखनऊ में हुई तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश ओपन सब-जूनियर,कैडेट, जूनियर व सीनियर -बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौट कर आये खिलाड़ियों का यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी, कालिंदी विहार में स्वागत और सम्मान किया गया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में आस्था सिकरवार ने सब जूनियर अंडर-26 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, तास्वी ने कैडेट ओवर 59 किलो भारवर्ग में रजत पदक व चैतन्य राज ने सब जूनियर अंडर 29 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता। तीनों विजेता खिलाड़ियों के प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता हैं। जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के अध्यक्ष डा. एम.सी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।