राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारम्भ
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 19वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ हुआ। दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन चक्का, भाला, गोला फेंक ,100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर दौड प्रतियोगिता हुयी जिसमे विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया । इससे पहले शुभारंभ कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट की सलामी के बाद खेलों की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश रहे। उन्होंने कहा की खेलों में जीतना नहीं अपितु प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। इससे हमें शारीरिक और मानसिक बल मिलता है।
इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. अरुणा त्रिपाठी, डॉ. तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. आभालता चौधरी, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. शिल्पी शाक्य आदि मौजूद रहे।