अंडर-12 क्रिकेट लीग में गोयनका चाहर एकेडमी ने जीता मैच
स्टार नेक्स्ट वैजयंती क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेली गयी अंडर-12 क्रिकेट लीग में स्टार नेक्स्ट को हराकर गोयनका चाहर एकेडमी ने मैच में जीत हासिल की है ।
टॉस जीतकर स्टार नेक्स्ट वैजयंती क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की । टीम ने 37.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गोयनका चाहर एकेडमी की टीम ने 28.5 ओवरों में मैच को जीत लिया । आदित्य ने 22 रन भी बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य रहे। अंपायर सौरभ राजपूत और गौरव गोला रहे । इस दौरान मुख्य अतिथि हेमेंद्र उपाध्याय, भगवान शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव तपेश शर्मा, राम राजपूत आदि मौजूद रहे।