श्रोत : अमर उजाला , आगरा
पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में तीन दिवसीय अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। प्रतियोगिता में आगरा जोन के आठ जिलों की टीमें भाग ले रही हैं।
पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार को आईजी रेंज नचिकेता झा ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रविवार को समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य रूप एसएसपी प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल, सहायक पुलिस अधीक्षक, सीओ हरीपर्वत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।