Badminton Tennis

बैडमिंटन और टेबल टेनिस में आगरा विजेता

  • September 17, 2022
  • 1 min read

पुलिस लाइन में चल रही अंतर जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस की टीम चैंपियनशिप में आगरा की टीम ही बिजेता रही। इसके अलावा राजपत्रित व्यक्तिगत पुरुष में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जीत दर्ज की। शनिवार को समापन पर विजेताओं को आईजी नचिकेता झा ने पुरस्कृत किया।

बैडमिंटन की टीम चैंपियनशिप (पुरुष) में आगरा ने फिरोजाबाद को हराया। आगरा की टीम में अभय चौहान, सुशील कुमार, विपिन कुमार, प्रिंस कौशिक, जबकि फिरोजाबाद की टीम में हरीश कुमार, दिनेश कुमार, राजेश पाराशर और प्रशांत तेवतिया रहे। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में -आगरा ने एटा को हराया। आगरा की टीम में आयुषी, चित्रा, नैंसी, दुर्गेश, जबकि एटा की टीम में ओम कुमारी, रेनू, सुषमा और सीनू रहीं। व्यक्तिगत महिला प्रतियोगिता में एटा की ओम कुमारी ने मैनपुरी की किरण, पुरुष में आगरा के अभय ने कुलदीप सिंह को हराया। ओपन डबल्स पुरुष में आगरा के सुशील, अभय ने मैनपुरी के राजेश और फिरोजाबाद के हरीश को हराया। जपत्रित व्यक्तिगत पुरुष में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एटा के सीओ राजकुमार सिंह को हराया। ओपन डबल्स में आगरा के एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता और एटा के सीओ राजकुमार सिंह ने एसपी सिटी विकास कुमार और सीओ बृजमोहन गिरी को हराया। व्यक्तिगत में एटा के सीओ राजकुमार सिंह ने आगरा के सीओ बृजमोहन गिरी को हराया। इसी तरह टेबल टेनिस की टीम चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में आगरा ने मथुरा को हराया। आगरा की टीम में सतीश नितिन, नीरज और नरेंद्र, जबकि मथुरा में चांद खान, अरविंद, सुभाष, विशाल थे। महिला में एटा ने अलीगढ़ को हराया।

 

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *