मंडलीय माध्यमिक बालक/बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा जनपद ने परचम लहराया है। मंगलवार को एमडी जैन इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में आगरा जनपद ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता ट्राफी जीती। सबजूनियर / सीनियर बालक वर्ग में मथुरा उपविजेता और सीनियर बालिका वर्ग में मैनपुरी उपविजेता बना।
उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. जीएल जैन व बीएसएफ कमांडेंट बदन सिंह ने किया। सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल में आगरा ने मथुरा को 40 – 12 से हरा कर खिताब जीता।
सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आगरा ने मैनपुरी को 51-20 से हरा खिताब जीता। विजेता टीम के लिए संजू, मानसी, रिशिता ने 10-10, संजू चौधरी, डिंपल, स्नेहा, ने 7-7 अंक बनाए। सीनियर बालक वर्ग में आगरा ने मथुरा को 36-19 से हरा विजेता ट्राफी जीती। अंकुश, सुमित, मुकुल, न 7-7 अक बनाए। सबजूनियर बालिका वर्ग में अन्य जनपद से टीम ना आने के कारण आगरा की टीम विजेता बनी। विजेता/उपविजेता टीमों को डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. चतुर सिंह, अशोक बघेल, रीनेश मित्तल ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान जयवीर सिंह, विदुषी सिंह, पंकज कश्यप, शालिनी, हिमांशु, शाहतोष, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह, रविप्रकाश, अनिल कुमार, संदीप परिहार आदि मौजूद रहे। निर्णायक आलोक कुमार, अभिषेक शर्मा, विकास सविता थे।
श्रोत : हिंदुस्तान , आगरा