फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा में विभिन्न वर्गों में खिलाडियों ने जीते पदक
एकलव्य स्टेडियम में आयोजित फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा – 2023 में विभिन्न वर्गों मुक्केबाजी , पॉवरलिफ्टिंग , खो – खो , सूटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुयी । प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओ के परिणाम
पावरलिफ्टिंग:- 56 किलो भार वर्ग में शिव किशोर प्रथम, 59 किलो भार वर्ग में कबीर खान प्रथम, 66 किलो भार वर्ग में सचिन चौधरी प्रथम, 74 किलो भार वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम, 83 किलो भार वर्ग में मोमिन प्रथम स्थान प्राप्त किए।
मुक्केबाजी :- बालिका वर्ग के 45 किलो भार वर्ग में सोनम चाहर ने प्रथम, 57 किलो भार वर्ग में नैना तोमर प्रथम, बालक वर्ग 37 किलो भार वर्ग में हर्ष यादव प्रथम, 40 किलो भार वर्ग में वंश मुद्रसानिया प्रथम रहे।
46 किलो भार वर्ग में अतुल कुमार प्रथम 56 किलो भार वर्ग में सूर्या दुबे प्रथम, 63 किलो भार वर्ग में कबीर हरदेनिया प्रथम, 70 किलो भार वर्ग में शिवम तेंगुरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो- खो :– बालिका वर्ग में यूके स्पोर्ट् प्रथम बालक वर्ग में यूके स्पोट्र्स की टीम विजेता बनी।
शूटिंग :- 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर- 16 बालक वर्ग में शिवम चौधरी प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-19 पुरुष वर्ग में सोनी जैन प्रथम 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-19 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में जोगेन्द्र सिंह चौहान प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर-16 बालक वर्ग में यशवर्धन प्रथम रहे।
10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर-19 बालक वर्ग में आदित्य चौहान प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल वेबसाइट अंडर-19 वर्ष से अधिक बालक वर्ग में तरुण शर्मा प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-16 बालिका वर्ग में खुशी चौधरी प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-19 बालिका वर्ग में स्नेहा चौहान प्रथम स्थान प्राप्त किया।