फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा में दिव्यांग खिलाडियों में दिखा जोश
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित हुयी फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा के दौरान बॉक्सिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग, खो- खो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ियों ने कबड्डी , दौड़, गोला फेंक व रस्साकशी बढ़चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
दिव्यांग दौड़ स्पर्धा में :- ग्रुप ए में सतीश राजपूत ने प्रथम, ग्रुप बी में मोनू शर्मा प्रथम, ग्रुप सी में कबीर खान प्रथम, ग्रुप डी में बबलू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिव्यांग महिला रस्साकशी में :- बिजौली विजेता और बरौली अहीर उपविजेता रही।
दिव्यांग पुरुष रस्साकशी में :- अछनेरा विजेता और फतेहाबाद उपविजेता रहा।
इस दौरान उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील चंद जोशी, सतेंद्र यादव, मनीष कुमार दिवाकर, निर्णायकों में विपिन शाक्य, दीप नारायण, विजय प्रकाश, रोहित श्रीवास्तव, आशू कुमार, दीपक यादव, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे ।