कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आगरा के चाणक्य होटल में खेली गई जिसमे कराटे खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 14 कांस्य पदक जीते । चैंपियनशिप में भारत और बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका ने भी भाग लिया ।
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते वाले खिलाड़ी -: कराटे खिलाड़ी इंशा गनी, कुणाल गोस्वामी, पारस कुशवाह, प्रशांत दिलावर, अथर्व पाराशर, अयाना मेहता, अभयदेव सिंह, हर्षित, धैर्य कुमार, वेदिका कोठिया, शीपा बख्श
रजत पदक जितने वाले खिलाड़ी -: शौर्य, आर्यन राठौर, आयुषी राठौर, सोनाक्षी, खुशबू शर्मा, काव्यांश तथा मनीषा
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी -: सार्थक राठौर, तनिशी शर्मा, अग्रिता पाराशर, रोहित राजपूत, ऋषिव तथा प्रिंस गोस्वामी, आरव गोस्वामी, वृतिका मुद्रल, वन्या वंजानी, उदीश मेहता, सोनिया शर्मा, अनरव चौहान तथा अक्षय
निर्णायक मंडल में सचिन त्यागी, देवजीत घोष, रूपेश अग्रवाल,विजय घिचराय, कपिल देव, एबी रोनी, सूरज कुमार, सुरजीत चहारी शामिल थी।