फाइनल के लिए भिड़ी बजरंगी एवं घासी बाबा क्रिकेट क्लब की टीम
अकोला कस्बे में खेली जा रही चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच के लिए लिटिल बजरंगी क्लब और घासी बाबा क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में घासी बाबा की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की तथा फाइनल में जगह बनायीं
टूर्नामेंट में लिटिल बजरंगी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान राजू कुमार के अर्ध शतक की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 160 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी घासी बाबा क्लब ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की।