ओपन जिला तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत जून में
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और जैसा की गर्मियों की छुट्टिया होने बाली है तो कुछ बच्चो में छुट्टियों में कुछ अलग करने का मन होता है ऐसे में गर्मियों में तैराकी की एक अच्छा विकल्प है स्टेडियम से लेकर प्राइवेट तरणतालों में तैराकी सीखने के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। वहीं जिला तैराकी संघ जून में ओपन तैराकी प्रतियोगिता कराने की तैयारी कर रहा है।
स्कूलों और प्राइवेट तरणतालों में पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं। संघ से संबद्ध तरणतालों में पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच जहां 300 तैराकों के पंजीकरण हुए, वहीं इस साल इन तीन महीनों में 420 तैराक पंजीकरण करा चुके हैं। – जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राहुल पालीवाल
तरणताल में नए सिरे से काम शुरू होने जा रहा है। तैराकों के पंजीकरण की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। – एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी
तरणताल में नए सिरे से काम शुरू होने जा रहा है। तैराकों के पंजीकरण की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। – एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी