निशानेबाज सोनिया को किया सम्मानित
महिला शांति सेना ने बृहस्पतिवार को सर्विया में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता सोनिया शर्मा का स्वागत, सम्मान सरस्वती नगर स्थित महिला शांति सेना के कार्यालय में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर, संरक्षिका शीला बहल, रीटा कपूर, पैंसी थॉमस, चंद्रा मेहरोत्रा, श्वेता अग्निहोत्री, रीटा भट्टाचार्य, नीतू सिंह, नम्रता मिश्रा, मंजु खंडेलवाल, मंजू जैन, ईरा शर्मा, निधि जैन ऋचा पंडित व मंगल सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
श्रोत : अमर उजाला , आगरा