चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज ने प्रतियोगिता जीती

माध्यमिक विद्यालयीय बालक एवं बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता में सेंट जोसफ इंटर कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज और चौ. बीरी सिंह इंटर कॉलेज ने अपने अपने वर्गों में खिताबी जंग जीत ली। बालक वर्ग मे 10 और बालिका वर्ग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था। बृहस्पतिवार को सेंट जोसफ गर्ल्स इंटर कॉलेज में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सब जूनियर बालक वर्ग में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज को 5-1 से पराजित कर खिताब जीता। सीनियर वर्ग में चौ. बीरी सिंह इंटर कॉलेज ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज को रोमांचकारी मुकाबले में 1-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती।
सब जूनियर बालिका वर्ग में सेंट जोसफ इंटर कॉलेज ने सेंट जोंस गर्ल्स इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती। सीनियर वर्ग में सेंट जोसफ गर्ल्स इंटर कॉलेज ने चौ. बीरी सिंह इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट जोंस कॉलेज की खेल अधिकारी अमृता, प्रो. बीएस सिंह और गीता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में विपुल जादौन, दिलशाद, मनीष, विक्रम, भूपेंद्र, भारती, शिवम और विक्रांत शामिल रहे। डॉ. चतुर सिंह अशोक बघेल, रीनेश मित्तल, रवि प्रकाश, पंकज कश्यप, गोविंद सिंह, सौरभ भदौरिया, हिमांशु शर्मा, सौरभ गुप्ता, मेजर जयवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा