मून स्कूल ओलंपिक खेल 28 अक्तूबर से
“अंडर-14 और अंडर-19 के खिलाड़ी भाग सकेंगे”
शहर में 16वां मून स्कूल ओलंपिक 28 अक्तूबर से शुरू होगा। इसमें करीब दस हजार बच्चे 19 खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। विजेताओं को करीब 1300 पदक दिए जाएंगे। इसके लिए एक अक्तूबर को शुभांकर का अनावरण होगा।
जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि रिया अस्थाना फाउंडेशन यह आयोजन करा रहा है। मून स्कूल ओलंपिक का शुभांकर तैयार हो रहा है। एक अक्तूबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसका अनावरण होगा। मेयर प्रतिनिधि राजीव दीक्षित ने बताया कि इसी दिन मून स्कूल ओलंपिक की टॉर्च मशाल भी जलेगी। यह मशाल सभी प्रतिभागी स्कूलों में जाकर खेलों के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. बीना लवानियां ने बताया कि महोत्सव में इस बार चार नए आयु वर्गों को भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि इस साल एथलेटिक्स, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टग ऑफ वॉर, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, कराटे, बुशू और फुटबॉल प्रतियोगिताएं होंगी। इन सभी खेलों में अंडर-14 और अंडर-19 के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। मुख्य संयोजक संजय कालरा ने बताया कि खेलों के संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। इसमिति के चेयरमैन रजत अस्थाना ने बताया कि खेलों में प्रविष्टि निशुल्क रहेगी। तकनीकी कमेटी के चेयरमैन केएन कौशिक ने बताया कि कार्यालय 134 मानस नगर से फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा