महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ने जीती खिताबी जंग
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में शनिवार को माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय जूडो प्रतियोगिता खेली गई। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ओवरआल विजेता बना। एमडी जैन इंटर कॉलेज उप विजेता रहा। अंडर-14 के 35 किलो भार वर्ग में एमडी जैन इंटर कॉलेज के उत्कर्ष, 30 किलो भार वर्ग में अवि निगम और 25 किलो भार वर्ग में करन पहले स्थान पर रहे। 40 किलो भार वर्ग में महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज के अंकुश यादव, 45 किलो भार वर्ग में युवराज और 50 प्लस वर्ग में फयान पहले स्थान पर रहे। अंडर-17 के 40 किलो भार वर्ग में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के लकी यादव, 45 किलो भार वर्ग में मोहित, 50 किलो भार वर्ग में जगमोहन, 55 किलो भार वर्ग में सुमित कुमार, 60 किलो भार वर्ग में शादाब ने बाजी मारी। 65 किलो भार वर्ग में एमडी जैन इंटर कॉलेज के सौम्य पिप्पल विजेता बने। अंडर-19 के 55 किलो भार वर्ग में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के विशाल, 40 किलो भार वर्ग में विवेक, 45 किलो भार वर्ग में आर्यन और 50 किलो भार वर्ग में गौतम कुमार ने जीत दर्ज की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में केपी सिंह, मुकेश शर्मा, कुमुद ग्रोवर, चतुर सिंह, पायल जैन, रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा