कराटे चैंपियनशिप में एटा के खिलाड़ियों ने जीते 20 गोल्ड मेडल

एटा। कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शिकोहाबाद स्थित कराटियंस स्कूल में 12 से 13 नवंबर तक किया गया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गोल्ड मेडल हासिल किए। कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक अमित वार्ष्णेय ने बुधवार को बताया कि शिकोहाबाद में हुई कराटे चैंपियनशिप में अलीगढ़, फिरोजाबाद और एटा के खिलाड़ी पहुंचे थे। एटा जिले के 60 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिनमें से 54 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया।
20 गोल्ड, 14 सिल्वर और 20 ब्रॉज मेडल हासिल किए। उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट में ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए हैं। उन्हें मुख्य प्रशिक्षण संस्थान पर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यतीक सक्सेना, लालू यादव, राजन सोलंकी, नीतू वार्ष्णेय, ऊषा राजपूत, अंशुमान दीक्षित, मानसी विद्यार्थी, प्रिया वार्ष्णेय, प्रतिभा आदि रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा