विकासखंड अमापुर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
कासगंज। जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। जनपद स्टेडियम में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विकासखंड अमांपुर की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। इसमें जनपद के सभी सात विकासखंड़ों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
18 नवंबर को समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, एवं बीजेपी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। योग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विकासखंड अमांपुर विजेता, विकासखंड सहावर उप विजेता रहे। प्रतियोगिता योग बालिका वर्ग में विजेता विकासखंड अमापुर, उपविजेता विकासखंड सहावर, प्रतियोगिता की ओवर आल विजेता अमापुर, उपविजेता कासगंज की टीम रही।
कुश्ती बालिका वर्ग के 35 किलो भार वर्ग में अमांपुर की रजनी विजेता, सिढ़पुरा की सुषमा उपविजेता, 35 से 40 कलिो भार वर्ग में अमांपुर की रजनी विजेता, सहावर की खुशबू उपविजेता, 40 से 45 किलो भार वर्ग में अमांपुर की सोनम विजेता, सिढ़पुरा की हर्षा उपविजेता, 45 किलो भार वर्ग में गंजडुंडवारा की राखी विजेता, कासगंज की हेमा उपविजेता रही। बालक वर्ग के 33 किलो भार वर्ग में सिढ़पुरा के यश विजेता, गंजडुंडवारा के नितिन उपविजेता, 45 प्लस किलो भार वर्ग में अमांपुर के बृजेश विजेता, कासगंज के अवनीश उपविजेता रहे। अतिथियों का कैप पहनाकर बुके देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने स्वागत किया। इस दौरान प्रतियोगिता के संयोजक श्रीकांत पटेल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालािका विद्यालय खेलकूद संयोजक वीरेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा, शशिकांत, डॉ अभिषेक यादव, प्रीति गोयल, जिला व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह, दीनदयाल, सोमेंद्र सिंह, फुरकान अली, यादराम, नरेंद्र कुमार, भारतेंदु, जय प्रकाश, दिलीप यादव, अरविंद शर्मा, पूनम राजपूत, ललितेश कुलश्रेष्ठ, मंजू मिश्रा, विजीत सक्सेना, अंकित पुंढीर नरेंद्र कुमार वर्मा अनुपम वीर आदि उपस्थित रहे। संचालन राजबहादुर एवं मुनेश राजपूत ने किया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा