Uncategorized

आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिके आयुष, स्टेडियम में छह दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता

  • November 16, 2022
  • 1 min read
आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिके आयुष, स्टेडियम में छह दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता

आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग (एबीपीएल) के 10वें संस्करण के लिए राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष अग्रवाल सबसे महंगे बिके। मंगलवार को स्पोर्ट्स बज, विजय नगर कॉलोनी में पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों के बोली पांच घंटे तक चली। इसमें राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय 42 बैडमिंटन खिलाड़ियों को एबीपीएल की टीमों जीवीआर अफसर, टीसा, इंस्पिरेशन स्ट्राइर्क्स, मेपल्स बाहुबली और सैक वॉरियर्स ने खरीदा। बोली न्यूनतम 10 हजार पये से 62 हजार रुपये तक लगी। प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी।

आयुष अग्रवाल को जीवीआर अफसर के आसिफ अली और विनोद शीतलानी ने 62 हजार रुपये में खरीदा। एबीपीएल-09 के बेस्ट प्लेयर ऑफ द लीग रहे हिमांशु तिवारी को टीसा के संजय कालरा और नंदी रावत ने 51 हजार रुपये में खरीदा। रविंद्र को सैक वॉरियर्स ने 45 हजार रुपये में खरीदा। एबीपीएल के प्रबंध निदेशक राहुल पालीवाल ने बताया कि लीग के लिए 127 बैडमिंटन खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया गया।

सभी टीमों ने 8-8 खिलाड़ियों को खरीदा है। इसमें सात बालक और एक बालिका को हरेक टीम को लेना जरूरी था। टीम को निर्धारित 1.5 लाख रुपये में खिलाड़ियों की खरीदारी करनी थी। 8 खिलाड़ी खरीदने के बाद भी रकम बचने पर दो अन्य खिलाड़ी खरीदने की छूट दी गई। एबीपीएल आयोजन समिति के संरक्षक नौटियाल ने बताया कि इस बार एबीपीएल में अंडर-15 वर्ग के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है

बाहरी टीमें भी पहुंचीं

एबीपीएल में इस बार आगरा के अलावा गुरुग्राम, जयपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर से टीमों के खरीददार ऑक्शन में पहुंचे। राहुल पालीवाल ने बताया कि लीग के नियमों के तहत एक ही टीम को शामिल किया जा सकता था। इसलिए इस बार यह अवसर मुजफ्फरनगर के मेपल्स बाहुबली को मिला है।

ये हैं टीमें

सैक वॉरियर्स : रविंद्र सिंह, सुजाता, मावन आदित्य, विकास आनंद, अमित उपाध्याय, डीबी थापा, चंद्रकांत, अर्शी।
टीसा : रामा, हिमांशु तिवारी, मोक्ष, मयंक जैन, विजय, आमिर, पवन मंगल, अक्षत शर्मा, अराज शर्मा, नितिन वर्मा, सुमित चाहर, इशि गुप्ता।
इंस्पिरेशन स्ट्राइर्क्स : माही, आनंद सीनू, यश मेहता, अमन सक्सेना, अनुभव सक्सेना, निष्कर्ष चौहान, उमंग कौशिक, पंकज, प्रणव, पलक, अभ्या।
जीवीआर अफसर : दिव्यांशी गौतम, सौरभ वर्मा, हिमांशु बंधु, राहुल गोगिया, अजय महाजन, मनीष गुडवानी, नीरज जैन, आयुष अग्रवाल, सार्थक पाहवा, अब्दुल अमन, आदित्य गौड़, अर्पित, रोबिन कुमार, शुभम सोलंकी।
मेपल्स बाहुबली : राधा, जितेंद्र सिंह, आदित्य व्यास, आशीष जसरोटिया, नमन, मोहित, अजय, गगन, हर्ष कुमार, आशना, नितिन गौतम।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *