जूनियर वर्ग राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा के मुक्केबाज सुमित
17 से 22 दिसंबर तक चलने बाली चतुर्थ जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा के मुक्केबाज सुमित राठौर 60 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे । बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर ने बताया कि सुमित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के पूर्व प्रशिक्षु है। वर्तमान में हिसार स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, प्रशिक्षक अमिताभ गौतम, हरदीप सिंह, विजेंद्र सिंह, भोजराज सिंह, राहुल पाठक, ललित शर्मा, शिशुपाल, धर्मेंद्र यादव ने हर्ष व्यक्त किया।