ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में दहतोरा क्लब रहा विजेता
शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति की ओर से आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में दहतोरा क्लब विजेता रहा । मैच की शुरुआत पार्षद मंजू वार्ष्णेय द्वारा की गयी । पहला मैच दहतोरा क्लब और संजय क्लब के बीच हुआ जिसमे दहतोरा क्लब विजेता रहा। दूसरा मैच जोनल पार्क शास्त्रीपुरम और निशांत वॉरियर्स के बीच हुआ। इस मैच में जोनल पार्क शास्त्रीपुरम की टीम ने जीत हासिल की । पहला सेमीफाइनल जोनल पार्क शास्त्रीपुरम और स्कॉर्पियन टीम के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एफजे स्टॉर्म और दहतोरा क्लब के बीच खेला जायेगा ।