जूडो में आगरा संभाग बना उप विजेता
केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जुडो में आगरा संभाग की टीम 31 अंकों के साथ उप विजेता बनी। टीम को 5 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक मिले। दिल्ली संभाग की टीम 8 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ 34 अंक लेकर पहले स्थान पर रही। 22 अंकों के साथ प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही देहरादून संभाग की टीम ।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा