आगरा ने जीती अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
फाइनल मुकाबले में मैनपुरी को 34 रनों से हराया
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बृहस्पतिवार को अंडर-17 मंडलीय विद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता को आगरा की टीम ने जीत लिया। फाइनल में आगरा की टीम ने मैनपुरी को 34 रन से हराया।
अंडर 17 बालक वर्ग मंडलीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मैनपुरी और फिरोजाबाद की टीमों के बीच हुआ। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आगरा और मथुरा के बीच खेला गया था।
बृहस्पतिवार को मैनपुरी और आगरा के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आगरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। लवकुश बघेल ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली। करन चौहान ने 33 रनों की पारी खेली।
मैनपुरी के गेंदबाज मोहित और यश ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी की टीम 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर 34 रनों से मैच हार गई। ऋषभ ने 34 और हृदेश ने 13 रनों का योगदान दिया। आगरा के गेंदबाज गौरव और कप्तान विमल ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच लवकुश बघेल रहे।
गुरु ने परखा था
अंडर-17 क्रिकेट टीम के कप्तान विमल कुमार जीत की सफलता का श्रेय शिक्षाविद् विद्याशंकर शर्मा को देते हैं। विमल का कहना है कि मैदान में पहली बार मेरी खेल प्रतिभा उन्होंने परखी थी। इसलिए जीत का श्रेय उन्हें देता हूं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा