सांसद खेल स्पर्धा 2023 में एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मिनी स्टेडियम अकोला चाहरवाटी में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2023 में एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। सांसद खेल स्पर्धा 2023 का शुभारंभ आगरा ग्रामीण क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के द्वारा किया गया । जिसमे कबड्डी , वॉलीबाल , गोला फैंक , लम्बी कूद , 15, 100 तथा 500 मीटर दौड़ तथा भारत्तोलन प्रतियोगिताएं हुयी ।मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्याम भदौरिया, खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाह, अकोला के ब्लॉक प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू, बरौली अहीर के ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका, बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख सोनू दिवाकर, खेरागढ़ के ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार, सैंया के ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत त्यागी मौजूद रहे।
विभिन्न वर्गों में हुयी प्रतियोगिताओ में खिलाडियों द्वारा जीते गए पदक
कबड्डी :- बालिका वर्ग में केएसआई कॉलेज , बालक वर्ग में मिनी स्टेडियम अकोला की टीम
वॉलीबाल :- अकोला
गोल फेंक :- बालिका वर्ग में देवांशी प्रथम, आकृति द्वितीय, अनामिका तृतीय , बालक वर्ग में देवांश प्रथम, अभिषेक द्वितीय, अनिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
लंबी कूद :- बालक वर्ग में कुशल रावत प्रथम, कन्हैयालाल द्वितीय, अरबाज तृतीय, बालिका वर्ग में खुशबू वर्मा प्रथम, छाया द्वितीय, श्रीजी तृतीय रहीं।
वॉलीबाल :- अकोला
गोल फेंक :- बालिका वर्ग में देवांशी प्रथम, आकृति द्वितीय, अनामिका तृतीय , बालक वर्ग में देवांश प्रथम, अभिषेक द्वितीय, अनिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
लंबी कूद :- बालक वर्ग में कुशल रावत प्रथम, कन्हैयालाल द्वितीय, अरबाज तृतीय, बालिका वर्ग में खुशबू वर्मा प्रथम, छाया द्वितीय, श्रीजी तृतीय रहीं।
15 मीटर दौड़ :- बालक वर्ग में देव कुमार निषाद प्रथम, भोजराज द्वितीय अजय कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में सीमा प्रथम, कुमकुम द्वितीय, सृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़ :- बालक वर्ग में शिवकुमार प्रथम, पुष्पेंद्र रावत द्वितीय, लोकेश तृतीय, बालिका वर्ग में खुशबू प्रथम, छाया द्वितीय, श्रीजी तृतीय रहीं।
400 मीटर दौड़ :- बालक वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, उदय प्रताप सिंह द्वितीय, रौनी तृतीय, बालिका वर्ग में सीमा प्रथम, अनामिका द्वितीय, पलक चाहर तृतीय रहीं।
400 मीटर दौड़ :- बालक वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, उदय प्रताप सिंह द्वितीय, रौनी तृतीय, बालिका वर्ग में सीमा प्रथम, अनामिका द्वितीय, पलक चाहर तृतीय रहीं।