दिल्ली कैपिटल की कोच बनी हेमलता काला
आगरा की बेटी हेमलता काला को महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने महिला टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है। हेमलता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता व सीनियर विश्वकप उपविजेता टीम की सदस्य रह चुकी हैं। इसी माह हेमलता काला 10 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर सौरभ गांगुली की मौजूदगी में उनका इंटरव्यू हुआ था। इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जोनाथन बेट्टी मुख्य प्रशिक्षक होंगे। हेमलता व लीसा नाइटले उनकी सहायक प्रशिक्षक होंगी।
1998 से 2008 तक भारतीय महिला टीम की सदस्य थी हेमलता । इस दौरान उन्होंने 7 टेस्ट, 78 वनडे और एक टी-20 मैच खेला। 2005 विश्व कप की उपविजेता टीम की सदस्य रहीं। वर्ष 2016 से 2020 तक भारतीय टीम की मुख्य चयनकर्ता रहीं। महिलाओं की घरेलू क्रिकेट में मध्य क्षेत्र की प्रशिक्षक भी हैं। रेलवे में कार्यरत भी हैं।