खेलो इंडिया बॉक्सिंग में निर्णायक बने दीपक मिस्त्री

पहली बार आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया सब- जूनियर बालिका एवं सीनियर महिला ओपन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने आगरा के दीपक मिस्त्री को निर्णायक के तौर पर चुना हैं । दीपक को उत्तर प्रदेश के बेस्ट रेफरी के अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है । इससे पूर्व वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आगरा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । वे ऑल सेंट स्कूल में पीटीआई के रूप में कार्यरत हैं।
खेल प्राधिकरण (साई) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी से हरियाणा के रोहतक जिले में किया जायेगा।
खेल प्राधिकरण (साई) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी से हरियाणा के रोहतक जिले में किया जायेगा।