दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भावना एवं आशीष बने विजेता
सेंट जोंस कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमे पुरुष वर्ग में आशीष यादव, महिला वर्ग में भावना ओवरआल चैंपियन चुने गए। तथा मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर डेविस हाउस, द्वितीय स्थान पर बीए तथा तृतीय स्थान पर बीएससी संकाय रहा।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. अमृता ,डा, संजय जैन, डॉ. विन्नी जैन, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. राजीव फिलिप, डॉ. पीए जॉय, डॉ. सेरन मॉजिस एंड विघू ग्रेस नॉइल आदि मौजूद रहे।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. अमृता ,डा, संजय जैन, डॉ. विन्नी जैन, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. राजीव फिलिप, डॉ. पीए जॉय, डॉ. सेरन मॉजिस एंड विघू ग्रेस नॉइल आदि मौजूद रहे।
अंतिम दिन हुए मुकाबलों के परिणाम
लंबी कूद :- भावना चौहान प्रथम, प्रत्याक्षा मुदगल द्वितीय, तनु यादव तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंकः- भावना चौहान प्रथम, गायत्री द्वितीय एवं अलीशा खान तृतीय।
चक्का फेंक :- विवके कुमार प्रथम, नितिन कुमार द्वितीय एवं रोहित सिंह तृतीय।
400 मीटर दौड़
महिला वर्ग :- प्रत्याक्षा प्रथम, भावना चौहान द्वितीय एवं तन्वी तृतीय।
पुरुष वर्ग:- हर्ष उपाध्याय प्रथम, अलिष चौकर द्वितीय एवं सिद्धार्थ तृतीय।