हरीश चंद सर्वश्रेष्ठ व्यायाम शिक्षक

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, इटौरा में व्यायाम शिक्षक हरीश चंद धारिया को सर्वश्रेष्ठ व्यायाम शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया है। उनको यह सम्मान छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में 5 सितंबर को दिया गया। धारिया 6 साल से शिक्षक हैं। पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब भी उनके नाम है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा