पत्र ने प्रतिभाओं की उम्मीदों पर किया प्रहार
निदेशक कार्यालय ने राष्ट्रीय अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता में टीम भेजने से किया इनकार
प्रदेश स्तर पर अंडर – 15 नेहरू हाकी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की तैयारी में जुटी आगरा की टीम यह मौका गवां सकती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र भेजकर 15 वर्ष से कम आयु के बालकों की टीम के प्रतिभाग कराने से मना कर दिया है। हालांकि अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में टीमों की प्रविष्टि के लिए इसी पत्र में आयोजन समिति से अनुरोध किया है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का कहना है कि यदि तारीख नहीं निकली है तो वे हरसंभव कोशिश करेंगे।
निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने प्रदेशिक्षा शीय अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता की विजेता डीबी संतोष सिंह खालसा इंटर कॉलेज आगरा की टीम को नई दिल्ली में 15 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजने में असमर्थता जताई है। उन्होंने इस आशय का पत्र नौ सितंबर को डॉ. बीआर आंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या की प्राचार्या को भेजा है।
आगरा की टीम मिर्जापुर में हुई प्रदेशीय प्रतियोगिता में विजेता रही थी। प्रदेश स्तर पर विजेता टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करती है। ऐसे में आगरा की टीम तैयारियों में जुटी है। इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा का कहना है कि निदेशालय से जारी पत्र के मुताबिक तिथि निकलने के कारण प्रतिभाग संभव नहीं है। हालांकि प्रतियोगिता की तिथि नहीं निकली है तो टीम अवश्य भेजी जाएगी
तारीख निकलने का दिया हवाला
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पत्र में सब जूनियर वर्ग की विजेता आगरा की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कराने के संदर्भ में तिथि निकलने का हवाला दिया है। पत्र में कहा गया है कि चूंकि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता की दो से 13 सितंबर 2022 तक आयोजित होनी है। ऐसे में उसमें यूपी की सबजूनियर टीम(आगरा) का प्रतिभाग करना संभव नहीं है।
समय से प्रविष्टि पहुंचने पर ही टीम प्रतिभाग कर सकती है
अंडर-15 नेहरू हॉकी प्रतियोगिता नई दिल्ली में 15 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें नियमानुसार समय से प्रविष्टि पहुंचने पर ही टीम प्रतिभाग कर सकती है।
–अमिताभ गौतम, तकनीकी अधिकारी हॉकी इंडिया
श्रोत : अमर उजाला , आगरा