हरीश बने आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष
यूथ हॉस्टल संजय प्लेस में शनिवार को जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इसमें हरीश चंद धारिया अध्यक्ष, अशोक कुमार पहलवान चेयरमैन, आनंद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।
इसके अलावा पवन कुमार, उमा फौजदार और दामिनी गुप्ता सचिव, विमल कुमार कोषाध्यक्ष, उमेश कुमार तकनीकी सचिव, चंद्रकांत उप्रेती मीडिया प्रभारी चुने गए हैं। उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने डॉ. धीरज मोहन सिंघल को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया था। राकेश सिंह नौहवार, वीपी सिंह मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा