एचपीएस फिएस्टा में आज से प्रतिभा दिखाएंगे 998 विद्यार्थी
होली पब्लिक स्कूल (एचपीएस) का इंटर एचपीएस फिएस्टा का रविवार को सिकंदरा स्थित शाखा में आगाज होगा। 18 अक्तूबर तक साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं करेंगी। इसमें आठ शाखाओं के 998 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर ने बताया कि पहले दिन एकल व समूह नृत्य और एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। 10 को हिंदी व अंग्रेजी वाद-विवाद, कहानी वाचन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 11 को एकल व समूह गायन और आईटी क्विज का आयोजन होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में किय जाएगा। 12 को होली पब्लिक जूनिय हाईस्कूल में हिंदी व अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। 13 को शास्त्रीपुर शाखा में रंगोली, 14 को किड्स स्कूल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 15 को गल् स्कूल में कोलॉज मेकिंग 17 को कवित वाचन, स्पेल बी, बैडमिंटन व खो-ख प्रतियोगिता होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में होगी। कार्यक्रम संयोजिका व ग्रुप क निदेशिका शिविका तोमर के मुताबिक 1 अक्तूबर को चित्रकला प्रतियोगिता प्राइम स्कूल में संपन्न होगी।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा