जिमनास्टिक में गायत्री स्कूल जीता
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के फिएस्टा में बृहस्पतिवार को रंगोली, प्रश्नोत्तरी, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, एकल नृत्य, कोलॉज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली के जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रिल्यूड, प्रश्नोत्तरी के सब जूनियर व सीनियर वर्ग में ऑल सेंट्स स्कूल जीता। प्रश्नोत्तरी के जूनियर वर्ग में कर्नल्स ब्राइटलैंड व जिमनास्टिक के बालक व बालिका दोनों वर्गों में गायत्री पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य के सब जूनियर वर्ग में गायत्री पब्लिक, कोलॉज के सीनियर वर्ग में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल जीता। रंगोली सेंट पीटर्स कॉलेज में, प्रश्नोत्तरी दिल्ली पब्लिक स्कूल में, जिमनास्टिक लाइफलाइन पब्लिक स्कूल में, ताइक्वांडो प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य जीसी गोयल इंटरनेशनल स्कूल में, कोलॉज प्रतियोगिता देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में कराई गई।
अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. जीएस राणा, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राना, आलोक एडवर्ड, फैजान खान, फादर एंड्रयू कोरिया, मनीष गुप्ता, महावीर सिंह, प्रांजल शर्मा, राजन गोयल ने स्कूलों का भ्रमण किया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा