ताइक्वांडो में गोल्डन फिश आर्मी प्राइमरी स्कूल ने जीते 9 पदक
मथुरा की चिल्ड्रन अकादमी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आगरा के गोल्डन फिश आर्मी प्राइमरी स्कूल नं 1 के छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में 9 पदको पर कब्ज़ा जमाया । सब-जूनियर में ध्रुव चौधरी और प्रतिभा त्यागी को गोल्ड मैडल मिला। हर्षित कृष्णान, नक्श यादव, और विनय शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किए। वही नव्या शर्मा, अयान चौहान, जोशिता नाग, और अर्थव वागमोरे ने कांस्य पदक हासिल किया ।