24 को शुरू होने वाली फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा अब 28 को

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा अब 28 से
24 से शुरू होनी थी, बारिश के चलते किया गया तिथि में बदलाव, कमेटियां गठित की गईं
किरावली स्थित मिनी स्टेडियम में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन अब 28 जनवरी से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 24 जनवरी से शुरू होनी थी । लकिन बारिश के चलते प्रतियोगिता के कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा । अब यह प्रतियोगिता 28 जनवरी को होगी ।
सांसद राजकुमार चाहर के निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर सीकरी की सांसद खेल स्पर्धा की विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं 28 जनवरी को मिनी स्टेडियम किरावली में किरावली, अछनेरा व फतेहपुर सीकरी ब्लॉकों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
4 फरवरी को प्रातः नौ बजे से मिनी स्टेडियम अकोला में बिचपुरी, बरौली अहीर, अकोला, जगनेर सैंया व खेरागढ़ ब्लाकों की खेल स्पर्धाएं होंगी। खेल स्पर्धा का फाइनल समापन व पुरस्कार वितरण समारोह पांच फरवरी को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा विभिन्न खेलों आयोजन के लिए कमेटियां बनाई गई हैं।
बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, सीडीआ ए मणिकंडन, उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी पूजा गुप्ता, क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुदर्शन सिंह सोलंकी, बिल्लू चौहान, हिमांशु सचदेवा, सत्येंद्र यादव आदि शामिल रहे।