एकलव्य स्टेडियम में हुयी भारत्तोलन प्रतियोगिता
अंजली , तान्या और अन्नू ने जीती भारत्तोलन प्रतियोगिता
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में बुधवार को जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रेश्वरी किरण ने अतिथियों का स्वागत किया। और विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गजल गायक सुधीर नारायण ने किया |
प्रतियोगिताए तीन स्तर पर हुयी सब जूनियर , जूनियर और सीनियर | सब जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की अंजली ने पहला, तमन्ना राजपूत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 49 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की तान्या राजपूत पहले और श्रेया खेरवार दूसरे स्थान पर रहीं। 55 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की अन्नू ने पहला और उन्नति राजपूत ने दूसरा और अपराजिता राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 59 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की पल्लवी चाहर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। 71 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की कविता सिंह पहले स्थान पर रहीं।
जूनियर वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की सीमा सिकरवार ने बाजी मारी। सीनियर बालिका वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में स्टेडियम की उज्ज्वल सविता ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान ब्लॉक एत्मादपुर की पीटीआई शशिप्रभा, जिला भारोत्तोलन संघ के महासचिव हरदीप सिंह हीरा, सुभाष कुमार, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।
catogory weightlifting