डीपीएल में डॉक्टर्स लॉयन और डॉक्टर वॉरियर्स टीम में हुआ महामुकाबला
डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में डॉक्टर्स लॉयन ने डॉक्टर वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीता
सीएएस क्रिकेट एकेडमी, कुबेरपुर में खेली जा रही डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में डॉक्टर्स लॉयन ने डॉक्टर वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
रविवार की रात में खेले गए मैच में डॉक्टर्स वॉरियर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैशला किया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। वही डॉक्टर्स लॉयन की टीम ने 20वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच को जीत लिया। डॉ. अपूर्व यादव ने 36 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्का लगाकर डीपीएल का पहला अर्धशतक लगाया और टीम को मैच जिताया डॉ. यादव ने 58 रनों की पारी खेली। अपूर्व यादव मैन ऑफ द मैच रहे। डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. शुभम जैन, डॉ. पंकज कौशिक, डॉ. विपुल अरोड़ा, डॉ. विवेक शुक्ला, डॉ. सुनीत फौजदार, डॉ. नितिन दिवाकर आदि मौजूद रहे।