मंडलीय रेल अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीती आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की टीम
आरपीएफ व वाणिज्य विभाग ने जीते मैच
आगरा कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में सोमवार से मंडलीय रेल अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे | अतिथियों का स्वागत मंडल खेलकूद अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने किया।
परिचालन विभाग और वाणिज्य विभाग के बीच खेले गए मैच में वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी परिचालन विभाग को दी | परिचालन विभाग की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। वही वाणिज्य विभाग की टीम ने 20 वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर से मैच को जीत लिया।
दूसरे मैच में आरपीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 181 रन बनाये । वही उतरी जीआरपी की टीम 16.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 97 रनों पर मैच को हार गई। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मुदित चंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा के असद सईद, मंडलीय खेलकूद अधिकारी योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।