टाटा मुंबई मैराथन में आगरा के डॉ. अरुण ने हासिल किया 10वां स्थान
मुंबई में होने वाली टाटा मुंबई मैराथन में आगरा के धनकुट्टी निवासी वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरुण तिवारी ने एक बार फिर से जोश के साथ मैराथन में प्रतिभाग किया और मुंबई में 15 जनवरी को हुई 10 किलोमीटर की टाटा मुंबई मैराथन में 10वां स्थान हासिल किया ।
उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में 55 हजार धावकों ने भाग लिया था जिसमे उन्हें उम्मीद ही नहीं थी की वह 10वें स्थान पर आ सकेंगे । डॉ. अरुण तिवारी ने बताया कि काफी दिनों से कुछ अलग करने से की तमन्ना इसलिए सोच लिया था कि टाटा मुंबई मैराथन में प्रतिभाग करना है। रोज रात में 11 से 1 बजे के बीच वॉक करना शुरू किया।
डॉ. अरुण स्टेट लेवल शूटर भी है
डॉ. अरुण तिवारी स्टेट लवले के निशानेबाज भी हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में लगभग 70 पदक जीते हैं। इनमें 20 जिला स्तरीय, 30 राज्य स्तरीय और 20 राष्ट्रीय स्तर के पदक शामिल हैं।