46 स्कूलों के 80 विजेता बच्चे सम्मानित
नप्सा फिएस्टा का रंगारंग समापन
नौ दिन तक चले नप्सा फिएस्टा का रविवार को रंगारंग समापन हो गया। अंतिम दिन 46 स्कूलों की प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पाने वाले 80 बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए। बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर धमाल मचाया। गीत और कविताएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।
मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत कर पढ़ाई साथ खेलकूद की महत्ता बताई। अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि खेलकूद, रंगोली, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें 4 हजार से अधिक बच्चे शामिल हुए थे। आयोजन में शम्मी तोमर शिविका तोमर, राधा तोमर, पुनीत वशिष्ठ, नाज खान, रिचा शर्मा, एसएस यादव, राजपाल सोलंकी, रेखा गुप्ता, वीके यादव, मोहित बंसल, अनिकेत शर्मा, मनोज चौधरी, आरके भल्ला, राजू डेनियल, डॉ. अविनाश आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा