बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सेंट कॉनरेड्स ने जीता दोहरा खिताब
होली पब्लिक स्कूल में खेली गई नप्सा इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सेंट कॉनरेड्स ने दोहरी जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में बालक वर्ग में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज ने होली पब्लिक स्कूल को 41-28 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बालिका वर्ग में भी सेंट कॉनरेड्स की टीम ने बाजी मारी। होली पब्लिक स्कूल के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने 22 17 से जीत दर्ज की। दोनों वर्गों में टीम विजेता बनी। तीसरे स्थान पर सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर सेंट क्लेयर्स स्कूल रहा। यह जानकारी सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक हैप्पी शर्मा ने दी है
श्रोत : अमर उजाला , आगरा