एथलेक्टिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका एथलेटिक्स व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स के मुकाबले हुए । क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता खिलाड़ियों को खेल निदेशालय की तरफ से पुरस्कार में नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
पहले दिन बालक वर्ग में प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
400 मीटर ;- विवेक कुमार प्रथम, सोनू द्वितीय, देव कुमार निषाद तृतीय रहे।
3000 मीटर :- रिंकू प्रथम, विष्णु द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय रहे।
3000 मीटर वॉक:- देवेन्द्र सिंह प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय रहे।
800 मीटर :- सत्यम प्रथम, निक्की द्वितीय, विशाल तृतीय रहे।
लंबीकूद :- कन्हैया प्रथम, राघवेन्द्र द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय रहे।
शॉटपुट :- आलोक चाहर प्रथम, अवध द्वितीय, मोनू तृतीय रहे।
3000 मीटर :- रिंकू प्रथम, विष्णु द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय रहे।
3000 मीटर वॉक:- देवेन्द्र सिंह प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय रहे।
800 मीटर :- सत्यम प्रथम, निक्की द्वितीय, विशाल तृतीय रहे।
लंबीकूद :- कन्हैया प्रथम, राघवेन्द्र द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय रहे।
शॉटपुट :- आलोक चाहर प्रथम, अवध द्वितीय, मोनू तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ी
400 मीटर :- शिवानी प्रथम, संजना राजौरिया द्वितीय, रुचि यादव तृतीय रहीं
3000 मीटर :- शिवानी प्रथम, सोम यादव द्वितीय, अनामिका तृतीय रहीं।
लंबीकूद :- शिवानी प्रथम, अनामिका द्वितीय, निकिता यादव तृतीय रहीं।
शॉटपुट :- रूबी प्रथम, निकिता यादव द्वितीय, रुचि यादव तृतीय रहीं।
3000 मीटर :- शिवानी प्रथम, सोम यादव द्वितीय, अनामिका तृतीय रहीं।
लंबीकूद :- शिवानी प्रथम, अनामिका द्वितीय, निकिता यादव तृतीय रहीं।
शॉटपुट :- रूबी प्रथम, निकिता यादव द्वितीय, रुचि यादव तृतीय रहीं।